बीएनएन कालेज को सीए परीक्षा केंद्र की मान्यता

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर के प्रसिद्ध बीएनएन महाविद्यालय को चार्टर्ड एकाउंट्स (सीए) परीक्षा केंद्र की मान्यता मिल गयी है. सीए परीक्षा केंद्र की मान्यता दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया द्वारा प्रदान की गई है. उक्त जानकारी प्राचार्य डा. अशोक वाघ ने दी है.

गौरतलब हो कि धामनकर नाका-वराल देवी माता मार्ग स्थित बीएनएन कालेज शहर का एकमात्र शिक्षण संस्थान है जहां आर्ट्स, कामर्स, साइंस, एमबीए, डिप्लोमा कोर्स सहित तमाम उपयोगी कोर्सेस प्राचार्य डा. अशोक वाघ के मार्गदर्शन में चलाए जाते हैं. शिक्षण महर्षि प्राचार्य डा. अशोक वाघ के अनुसार, बीएनएन कालेज को दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट आफ इंडिया द्वारा सीए परीक्षा केंद्र की मान्यता प्रदान की है.

भिवंडी शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान बीएनएन कालेज को सीए परीक्षा केंद्र की मान्यता मिलने से प्रतिवर्ष ठाणे, मुलुंड, मुंबई आदि जगहों पर जाकर सीए की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को भागदौड़ से मुक्ति मिल गयी है. बीएनएन कालेज विशाल क्षमता का संकुल होने से हजारों छात्र-छात्राएं आसानी से सीए परीक्षा दे सकते हैं. बीएनएन कालेज को सीए परीक्षा केंद्र की मान्यता मिलने से सीए की शिक्षा ग्रहण कर रहे तमाम छात्र-छात्राओं में खुशी व्याप्त है.