भाजपा ने दिया जल संकट दूर करने का अल्टीमेटम

Loading

  • 8 दिनों ने समस्या हल नहीं हुई तो मोर्चा निकालने की चेतावनी

अंबरनाथ. शहर के अनेक प्रभागों में अनियमित और अपर्याप्त जलापूर्ति के कारण लोग परेशान हैं. शहर को जलापूर्ति करने वाले जलाशयों में भरपूर पानी होने के बावजूद नागरिकों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सुचारू रूप से पानी वितरित किए जाने की मांग को लेकर भाजपा के शहर अध्यक्ष अभिजीत करंजुले-पाटिल के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के स्थानीय इंजीनियर सुरेंद्र दशोरे से मुलाकात की. इसी प्रकार उक्त मुद्दे पर करंजुले-पाटिल ने ठाणे जिले की अधीक्षक मनीषा पलांडे  से भी मुलाकात की और उन्हें तुरंत अंबरनाथ शहर में पानी की समस्या को हल करने का आग्रह किया.

इस संदर्भ भाजपा के पदाधिकारी विश्वास निंबालकर ने बताया कि बुधवार को अंबरनाथ शहर (पूर्व) भाजपा अध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल ने महकमे के अधिकारियों को जानकारी दी कि आगामी आठ दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भाजपा के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा. निवेदन देते समय अजीत खरात, दिलीप कंसे, संतोष शिंदे, दीपक कोतेकर, सर्जेराव माहुरकर, दत्ता देशमुख, मनीष गुंजाल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.