भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर की हाइकोर्ट में जनहित याचिका

Loading

पनवेल को कोरोना से बचाने नयी रणनीति

नवी मुंबई.   पनवेल मनपा परिक्षेत्र को कोरोना की महामारी से बचाने स्थानीय भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने बांबे हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर सरकार के खिलाफ नयी टेंशन पैदा कर दी है. विधायक प्रशांत ठाकुर ने जनहित याचिका के माध्यम से यह मांग की है पनवेल परिसर के आस पास नवी मुंबई और मुंबई में अतिआवश्यक कार्यों के लिए जाने वाले लोगों को अस्थाई तौर पर वहीं पर रहने का इंतजाम किया जाए. याचिका के अनुसार पनवेल परिसर में कोरोना संक्रमण बढ़ाने में सबसे अधिक भूमिका ऐसे ही अतिआवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों की रही है. इस संदर्भ में विधायक ने मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों को महीने भर पहले खत लिखकर वैकल्पिक आवास उपलब्ध  कराने की मांग की थी. 4 मई से पनवेल में मुंबई  औऱ नवी मुंबई से आने वाले लोगों की एन्ट्री रोकने की भी चेतावनी दी थी, लेकिन इस पर गंभीरता से कुछ भी अमल नहीं हुआ.

सिर्फ कागजों पर रह गया आवास का फैसला

इस संदर्भ में विधायक प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मांग पर बीएमसी ने टेंपरेरी तौर पर आवास उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंजूर किया था. रायगड़ की पालकमंत्री अदिति तटकरे ने भी इसका आश्वासन दिया था लेकिन बार बार मांग के बाद भी यह फैसला सिर्फ कागजों पर  रह गया और हालत और बिगड़ती गयी. ठाकुर ने कहा कि आज पनवेल परिसर के कई इलाके कोरोना के कारण कन्टेन्मेंट जोन बन गए हैं जहां संक्रमण के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार हैं. विधायक ने कहा कि इसे रोकने के लिए जनहित याचिका दाखिल की है ताकि बीएमसी और सरकार नवी मुंबई एवं मुंबई में कार्यरत अतिआवश्यक सेवादाताओं के लिए टेंपरेरी आवास का इतंजाम करें.