पनवेल में भाजपा का बिजली विभाग के खिलाफ हल्लाबोल

Loading

  • बिल नहीं घटा तो अगले हफ्ते तीव्र आंदोलन की चेतावनी

नवी मुंबई. कोरोना के संकट काल में हजारों का बिजली बिल भेजकर महाआघाड़ी सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है.इसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए पनवेल में भाजपा ने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ तालाबंद आंदोलन किया. 

रायगड़ उत्तर के जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कहा कि अगर 7 दिन में बढ़ाकर भेजे गए बिजली बिल माफ नहीं हुए तो तीव्र आंदोलन होगा और अधिकारियों को आफिस से बाहर नहीं निकलने देंगे. 

बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी कम करने की मांग 

प्रशांत ठाकुर ने विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन देकर बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी कम करने की मांग की.उन्होंने कहा कि आर्थिक संकट में जब सरकार को नागरिकों को मदद करना चाहिए ऐसे दौर में महाविकास आघाड़ी सरकार गरीब और सामान्य जनता पर अन्याय कर  रही है, इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. गौरतलब है कि यह तालाबंद आंदोलन बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा निकाला गया था. यहां युवामोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत पाटिल, महापौर कविता चौतमोल, शहराध्यक्ष जयंत पगड़े, राजेन्द्र पाटिल, जिलाध्यक्ष मयुरेश नेतकर समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.