bjp yuwa

Loading

योग दिवस पर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की तैयारी

नवी मुंबई. चीन के साथ पैदा हुए तनाव के बाद भाजपा युवा मोर्चा रायगड़ में स्वदेशी जागरण अभियान शुरू करेगा. इसे आत्मनिर्भर युवा, आत्मनिर्भर भारत का नाम दिया गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान के बाद शुरू किया गया है. बता दें कि पीएम ने ल़कडाउन के दौरान आत्मनिर्भरता का नारा दिया है. हालांकि भाजपा युवा मोर्चा की यह पहल और प्रासंगिक इसलिए हो गयी है क्योंकि चीन और भारत  के बीच एलएसी पर भारी तनाव चल रहा है. भारतीय सैनिकों पर हमले के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश है. चीनी उत्पादों के विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. ऐसे में युवा मोर्चा का स्वदेशी जागरण अभियान बेहद प्रासंगिक हो गया है.

21 को योग दिवस पर लेंगे स्वदेशी की शपथ

बता दें कि विधायक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में 21 जून को योग दिवस पर यह अभियान लांच होगा, जिसके जरिए पूरे रायगड़ जिले में देशी उत्पादों को प्रोत्साहन एवं चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लिया जाएगा. गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में 21 जून को जिले के सैकड़ों  युवा आनलाईन स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की प्रतिज्ञा लेंगे. इसकी जानकारी देने फेसबुक पेज निर्मित किया गया है जिस पर प्रतिज्ञा कार्यक्रम लाइव होने वाला है. युवा मोर्चा का नेतृत्व मयुरेश नेतकर युवा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इसकी तैयारी कर रहे हैं.