ठाणे में रक्तदान शिविर, 50 लोगों ने किया रक्तदान

Loading

ठाणे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता से बड़ी संख्या में रक्तदान करने की अपील की है. जिसे प्रतिसाद देते हुए कोकण 96 कुली मराठा प्रतिष्ठान, आंबडस ग्रामस्थ विकास मंडल, दीपक फाऊंडेशन के अनविकशा ब्लड बैंक द्वारा ठाणे में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. 

कोरोना के संदर्भ में मनपा द्वारा लागू किये गए सभी नियमों का पालन करते हुए ठाणे के लोकमान्य नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जहाँ पर कोपरी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अविनाश सोंडकर, शिवसेना के गटनेता दिलीप बारटक्के, दिलीप शिंदे, उप विभाग प्रमुख हेमंत राठोडेकर, आंबडस ग्रामस्थ विकास मंडल के अध्यक्ष वामन मोरे, कोकण 96 कुली मराठा प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष वसंत निकम ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की. 

इस दौरान संस्था के उप कोषाध्यक्ष संदीप मोरे, दशरथ मोरे, किरण पाष्टे, दिपक फाऊंडेशन अनविकक्षा ब्लड बैंक के संचालक डॉ. रमेश शहा के हाथों रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का प्रमाणपत्र व अन्य सामान देकर गौरव किया गया. इस रक्दातन शिविर में तक़रीबन 50 लोगों ने रक्तदान किया.