11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

24 घंटे में 45 की हुई मौत

ठीक हुए मरीजों की संख्या भी बढ़ी 

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से दो हजार के करीब मिल रहे थे. लेकिन सोमवार को इसमें 700 की कमी नजर आई. जोकि जिला प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों के लिए भी राहत की बात है.  पहले ठीक हुए हुए मरीजों की संख्या भी ऐक्टिव मरीजों से अधिक है. जिले में मंगलवार तक एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 20040 है. जिनका इलाज जिले के विभिन्न महानगर पालिका, नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों में चल रहा है. लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ती दिखाई दे रही है. 

जिले के कल्याण-डोंबिवली में भी 10 दिनों के भीतर पहली बार मरीजों का दैनिक 400 से कम आया है. हालांकि ठाणे में 300 के करीब और मीरा-भाईंदर मनपा के साथ-साथ उल्हासनगर व नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र और ग्रामीण में अभी मरीजों की संख्या 100 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को 1340 कोरोना मरीज नए मिले हैं. 45 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. बहरहाल जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45302 तक जा पहुंचा है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 1353 हो गई है.  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले हैं. केडीएमसी में 381 मरीज मिले हैं. जबकि सात मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 9880 कोरोना के संक्रमित मरीज हो चुके हैं और अब तक 151 मरीजों की मौत हो चुकी है.  साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. 

जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले 5 दिनों की तुलना में मंगलवार को कम मरीज मिले हैं, फिर भी आंकड़ा तीन सौ के करीब आ गया है. ठाणे में 296 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 11295 हो गई है. सर्वाधिक 16 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहाँ पर अब तक कुल 432 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 115 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 8072 के करीब पहुंच गई है. जबकि 8  लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 260 हो गई है. इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 162 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 4633 हो गया है. यहाँ पर मंगलवार को चार नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 172 हो गया है.  
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 30 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2437 हो गई है, यहाँ पर 24 घंटे के भीतर एक भी मरीज की मौत के मामला सामने नहीं आया है. साथ पर कुल आंकड़ा 120 तक पहुँच गया है.
  • उल्हानगर मनपा में 119 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 3088 हो गई हैं. जबकि यहाँ पर अब तक कुल 58 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.    
  • बदलापुर नगर परिषद में 62 मरीज के साथ कुल संख्या 1073 हो गई है. और एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतक मरीजों का कुल आंकड़ा 18 तक पहुँच गया है.  
  • अंबरनाथ में 51 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 2303 तक पहुंच गया है. यहाँ पर तीन लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 73 हो गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 124 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 2485  हो गई है. जबकि पांच लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 66 हो गई है.