Maharashtra Corona Updates: NMMC's initiative, financial help will be given to the children orphaned due to Corona

Loading

नवी मुंबई. वाशी स्थित मनपा अस्पताल के मुर्दाघर में शव की अदला बदली होने की घटना 16 मई 2020 को हुई थी. इस मामले में मनपा आयुक्त ने सख्त कदम उठाते हुए इस अस्पताल के 3 डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि 9 मई को नेरूल स्थित डीवाई पाटिल अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हुई थी. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए वाशी स्थित मनपा अस्पताल में भेजा गया था. जहां पर युवक के शव की अदला-बदली एक युवती के शव से हो गया था. 

लड़की समझकर किया अंतिम संस्कार 

गौरतलब है कि युवक के शव को मृत युवती के परिजनों को सौंपा गया था. जिसका अंतिम संस्कार युवती के परिजनों ने कर दिया था. अस्पताल में हुई इस लापरवाही के मामले में मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल ने अब अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. प्रशांत जवादे, डॉ. भूषण जैन व डॉ. भूमेश दराडे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.