CCTV cameras will help in stopping crime Vikram Deshmane

    Loading

    भिवंडी. भिवंडी-वाडा राज्यमार्ग स्थित वज्रेश्वरी-गणेशपुरी तीर्थ क्षेत्र और पर्यटन स्थल (Tourist Spot) में बढ़ते अपराध (Crime) को रोकने के लिए पुलिस (Police) द्वारा लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) की तीसरी आंख से अपराध को रोकने में जरूर कामयाबी हासिल होगी। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (Thane Rural Superintendent of Police) विक्रम देशमाने ने क्षेत्र में दानवीरों के सहयोग से प्रमुख ठिकानों पर लगाए गए 47 सीसीटीवी (CCTV) कैमरे का उद्घाटन किया। उक्त मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मिता पाटील, उपअधीक्षक दिलीप गोडबोले, अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मनोरे आदि शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

    गौरतलब है कि गणेशपुरी-ब्रजश्वरी तीर्थ क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा दानवीरों की मदद से बैठाए गए 47 सीसीटीवी कैमरा द्वारा समूचे क्षेत्र की सुरक्षा की पड़ताल हो सकेगी। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ क्षेत्र में अपराध को रोकने एवं अपराधियों को पकड़ने में सीसीटीवी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। गणेशपुरी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव द्वारा 2 माह में क्षेत्रीय दान वीरों से सहयोग प्राप्त कर संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र में 47 सीसीटीवी बैठाए जाने की योजना को साकार कर समूचे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से अभेद एवं सुरक्षित किए जाने में कामयाबी हासिल की है।

    दानवीरों का किया गौरव

    सीसीटीवी कैमरे के लिए 11 लाख रुपए के मददगार दानवीर सुरेंद्र कल्याणपुर कर और सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 47 पोल खड़े करने में सहयोगी अमित राव एवं भूमिगत केबल डालने में सहयोगी डीएफएल व्यवस्थापक एम.पी. सिंह का पुलिस शीर्ष अधिकारियों द्वारा गौरव किया गया। गणेशपुरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत भिवंडी-वाड़ा मार्ग स्थित अंबाडी-उसगांव राजमार्ग पर निगरानी के लिए सर्वाधिक 36 सीसीटीवी कैमरे बैठाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों की मदद से दूरदराज शहरों से आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखने में बेहद आसानी हो गई है। तीर्थ क्षेत्र एवं पर्यटन स्थल अकलोली स्थित गरम पानी कुंड के पास 7 सीसीटीवी कैमरे सहित गणेशपुरी क्षेत्र में 4 सीसीटीवी कैमरे लगा कर निगरानी का कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी गणेशपरी पुलिस स्टेशन सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील जाधव ने दी है।