Thieves used to come as guests in weddings and used to flee with women's handbags, arrested by Maharashtra Police
File

  • पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

Loading

ठाणे. कासारवडवली पुलिस ने कार में बैठकर महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र छीनने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब साढ़े चार लाख के गहने और एक मोटरसाइकिल जब्त की है. पकड़े गए मीरारोड निवासी तरबेज अली तथा भाईंदर निवासी अबूतला खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस फरार सोहेल अली खान नामक स्नैचर की खोज कर रही है.

पिछले दिनों ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड के उन्नति वुड्स में रहने वाली एक महिला पैदल सड़क से जा रही थी. उसी समय कार में बैठ कर आये लुटेरे उसके गले से चेन और मंगलसूत्र छीन कर भाग खड़े हुए थे. पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था और चेन स्नैचरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था. उसी अभियान के तहत सीनियर पीआई किशोर खैरनार की अगुवाई में तरबेज और अबूतला को पकड़ लिया गया. इनके पास से 4 लाख 30 हजार मूल्य के गहने और एक मोटर साइकिल को बरामद किया है. पुलिस घटना में उपयोग की गई कार की भी तलाश कर रही है.