ठाणे में 1000 बेड्स के अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री ने किया ई-लोकार्पण

Loading

ठाणे. कोरोना कोविड-19 महामारी का प्रभावी तरीके से सामना करने और कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार सही ढंग से हो इसके लिए ठाणे में ग्लोबल इम्पैक्ट हब की 10 मंजिला ईमारत में एमएमआऱडीए के बीकेसी की तर्ज पर 1000 बेड्स का सुसज्जित अस्थाई अस्पताल बनाया गया है. जिसका ई लोकार्पण बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया.

यह कार्यक्रम राज्य के नगरविकास मंत्री तथा ठाणे जिला पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, गृहनिर्माण डॉ. जितेंद्र आव्हाड, एमएमआऱडीए आयुक्त आर. ए. राजीव की उपस्थिति में और महापौर नरेश म्हस्के की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.  इस दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र एक लड़ाकों की भूमि है, यही कारण है कि हम कोरोना जैसे बीमारी से डरे नहीं, बल्कि लड़ रहे हैं. इस लड़ाई के पूरी तरह तैयार भी हैं. राज्य में कोरोना का सामना करने के लिए युद्ध स्तर पर सुविधा निर्माण किया जा रहा हैं. जिसके दूसरे चरण में यह एक हजार बेड्स का अस्पताल हैं. राज्य सरकार के सभी मंत्री, अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और जन प्रतिनिधि एक टीम के रूप में काम कर रही हैं. 

इस मौके पर सांसद राजन विचारे, डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक रविंद्र फाटक, विधायक मंगलप्रभात लोढा, उपमहापौर पल्लवी पवन कदम, स्थाई समिति सभापति राम रेपाले, पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, मनपा आयुक्त विजय सिंघल, कोविड-19 के  विशेष अधिकारी रंजीत कुमार, डॉ. पंकज आशिया, स्थानिक नगरसेवक देवराम भोईर, संजय भोईर, सौ. उषा भोईर, भूषण भोईर, दिपक वेतकर, नगरसेविका सौ. निशा पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे, एमसीएचआय ठाणे के अध्यक्ष अजय आशर, जितू मेहता, राजू वोरा, मनिष खंडेलवाल आदी मान्यवर उपस्थित थे.