मटका किंग जिग्नेश ठक्कर के मर्डर केस में मुख्य शूटर गिरफ्तार

Loading

  • ठाणे हफ्ता विरोधी पथक ने किया गिरफ्तार

कल्याण. कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के सामने नीलम गली में मटका किंग मुनिया मुन्ना उर्फ जिग्नेश ठक्कर की शुक्रवार की रात  करीब 11 बजे गोली मार कर की गई हत्या के  मामले में मुख्य शूटर जयपाल भालसिंह दुलगज अलियास  उर्फजापान को ठाणे हफ्ता विरोधी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसी जानकारी सूत्रों से मिली है, हालांकि महात्मा फुले चौक पुलिस और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश में है. जिससे इस गिरफ्तारी को जाहिर नहीं कर रही हैं. महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के.एन. बनकर के नेतृत्व में पुलिस की 5 टीमें फरार आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

महात्मा फुले पुलिस ने इस मामले में धर्मेश उर्फ नन्हू नितिन शहा, जयपाल उर्फ जापान के अलावा 30 से 35 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक जिग्नेश ठक्कर और आरोपियों के बीच कारोबार और पैसों के लेनदेन के चलते पहले से ही रंजिश चल रही थी और मृतक ठक्कर औऱ आरोपी शहा दोनों के खिलाफ पुलिस में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे है.