सिडको ने प्रशासनिक अधिकारियों को बांटे विभाग

Loading

नवी मुंबई. सिडको (CIDCO) के नए एमडी संजय मुखर्जी ने प्रशासनिक कामकाज को गतिमान बनाने के प्रयास तेज कर दिया है. सिडको के विविध विभागों का काम नियमित एवं सुचारू तौर पर चले इसके लिए सतर्कता अधिकारी एवं 3 जेएमडी के बीच विभागों के बंटवारे का फैसला कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सह प्रबंध निदेशक -1 अश्विन मुद्गल को पीएम आवास योजना और उससे जुड़े मार्केटिंग विभाग 1 एवं दो , नवी मुंबई एय़रपोर्ट प्रभावित क्षेत्र नैना, नैना क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण विभाग, नवी मुंबई एयरपोर्ट प्रोजेक्ट एवं इससे जुड़े भूमि अधिग्रहण, पुनर्वसन सहित सभी मामले, मेट्रो रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़े सभी मामले, कार्मिक विभाग एवं अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी हैं. वहीं सह प्रबंध निदेशक-2 एस.एस.पाटिल को शहर सेवा 1, 2 एवं 3 तथा नवी मुंबई के अवैध निर्माण, सहाकारी संस्थाओं के लिए सहनिबंधक, मुख्य प्रशासक( नए शहर) औरंगाबाद के अधीन मुख्य कार्यालय को भेजे जाने वाले सभी प्रकरण, अर्बन हाट, नवी मुंबई के सभी इलाकों में इस्टेट विभाग कार्यालयों की देखरेख, समन्वय का काम सौंपा गया है. 

सह प्रबंध निदेशक-3 कैलाश शिंदे को मुख्य भूमि व भू अधिग्रहण विभाग, साढ़े 12 प्रतिशत योजना ठाणे व रायगड़, नवी मुंबई प्रोजेक्ट के सभी भूमि अधिग्रहण मामले, वित्त, सामाजिक सेवा विभाग, पुनर्वसन, सार्वजनिक आरोग्य विभाग, विधि विभाग, जलापूर्ति, पालघर नवीन शहर विकास योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण मद सौंप गए हैं. वहीं सतर्कता अधिकारी डॉ. शशिकांत महावरकर को नवी मुंबई की नागरी सेवा सुविधाओं में सुनियोजन लाने, देखरेख, नवी मुंबई मनपा व पनवेल मनपा के बीच समन्वय स्थापित करने, अग्निशमन विभाग, सुरक्षा विभाग एवं शिकायत निवारण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.