सिडको MD ने किया उलवे जोन का दौरा

  • विकास पयिजोनाओं का लिया जायजा

Loading

नवी मुंबई. सि़डको एमडी संजय मुखर्जी ने मंगलवार को उलवे क्षेत्र का दौरा किया और वहां विकसित हो रहे विविध विकास  परियोजनाओं की स्थिति और निर्माण  कार्यों का जायजा लिया.

मुख्य अभियंता केएम गोडबोले, एय़रपोर्ट प्रोजेक्ट अभियंता राजेन्द्र धायटकर एवं अन्य उच्चाधिकारियों के साथ प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी ने उलवे नोड के भूमिपूत्र भवन, न्वाहा सिवड़ी सी लिंक, नागरी सेवा सुविधा एवं पुनर्वसन व पुनःस्थापना योजना के अंतर्गतत विकसित हो रहे पुष्पक नगर नोड का भी दौरा किया.

बता दें कि हाल ही में सिडको एमडी ने साफ कहा था कि नवी मुंबई की विकास परियोजनाओं के पूरा होने में लॉकडाउन के कारण बाधा आयी है. इसलिए इनका रिव्यू करना जरूरी है. बताते चलें कि राज्य सरकार ने भी अपने हालिया निर्देश में नवी मुंबई की विकास परियोजनाओं का रिव्यू रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. सिडको के प्रबंध निदेशक का दौरा इस पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है. बीते हफ्ते संजय मुखर्जी ने खारघर, कलंबोली, पनवेल और तलोजा के प्रकल्पों का मुआयना करने गए थे.