सिडको की नागरी सेवाएं सतर्कता अधिकारी के जिम्मे

Loading

नवी मुंबई. सिडको ने स्वक्षेत्र की नागरी समस्याओं के समाधान के लिए सतर्कता अधिकारी को नियुक्त किया है. यह भी पहली बार हुआ है जब सिडको के सतर्कता अधिकारी को नागरी सेवाएं बहाल करने और उससे जुड़ी समस्याएं सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया है.

फिलहाल आईपीएस शशिकांत महावरकर सिडको के नव नियुक्त सतर्कता अधिकारी हैं जिन पर सिडको के भूमि आवंटन और विभागीय कामकाज में भ्रष्टाचार की निगरानी रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन अब वे नागरी सेवाओं की भी जिम्मेदारी निभाएंगे. महावरकर पर नवी मुंबई मनपा और पनवेल मनपा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर नागरी सेवा सुविधाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी होगी. सिडको एमडी संजय मुखर्जी ने हाल ही में इसका संकेत दिया था कि जल्द ही नागरी सेवा विभाग के लिए आईएएस अधिकारी की नियुक्ति होगी. हालांकि महावरकर आईपीएस हैं जिन्हें नागरी सेवा विभाग का हेड नियुक्त किया गया है.