पुलिस कर्मियों के लिए सिडको की हाउसिंग लॉटरी 10 को

Loading

नवी मुंबई. सिडको मेगा हाउसिंग योजना के तहत पुलिस कर्मियों के लिए 10 नवंबर को लॉटरी निकालने वाली है. बता दें कि पुलिस जवानों के लिए गृहनिर्माण योजना के अंतर्गत कुल 4,466 घरों की कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी निकाली जाएगी. 10 नवंबर को बेलापुर के सिडको मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से आनलाईन लॉटरी के जरिए विजेताओं के नाम निकाले जाएंगे. सिडको वेबसाईट https://lottery.cidcoindia.com पर इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.

मुंबई परिक्षेत्र के पुलिस जवानों के लिए घर

बता दें कि 27 जुलाई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पुलिस जवानों के लिए आनलाईन आवेदन की शुरूआत करायी थी, जिसके तहत 4466 मकान पुलिस जवानों के लिए आरक्षित किए गए थे. ये सभी मकान नवी मुंबई के तलोजा, खारघर, कलंबोली, घणसोली एवं द्रोणागिरी इन पांच नोड में तैयार किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक दुर्बल घटकों एवं अन्पआय घटकों के लिए यह आवास उपलब्ध कराए गए हैं. सिडको के यह मकान मुंबई महानगर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों के लिए ही आरक्षित हैं. इनमें 1057 मकान ईडब्ल्यूएस श्रेणी में जबकि 3409 मकान एलआईजी श्रेणी में उपलब्ध हैं.