Conspiracy to grab land once again on the banks of Valdhuni river!

    Loading

    उल्हासनगर. वालधुनी नदी (Valdhuni River) और उसका किनारा, खासकर के सुखदेव कम्पाउंड (Sukhdev Compound) परिसर के कुछ लोग अपनी निजी जमीन मान बैठे है। इसलिए अवैध निर्माण कारोबार से जुड़े लोग वहां ज़मीन हड़पने का काम करने के लिए नदी के पात्र को डेब्रिज (Debridge) से भरने का कारण बिना किसी रुकावट के कर रहे है। 

    वालधुनी नदी को स्वच्छ बनाने पर मनपा करोड़ो रुपए खर्च कर रही है, वहीं मनपा का संबंधित विभाग की सांठगांठ से लोग नदी के पात्र को भर रहे है, ताकि आगे कुछ दिनों में वहां निर्माण कार्य किया जा सके। इसी तरह भंगार माफिया द्वारा बिजली के वायर जलाना अपना परम कर्तव्य मानते है। प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों की नींद तभी खुलती है जब बरसात में बाढ़ का पानी गरीबों के झुग्गियों में घुसता है।

    ताकि बना सकें घर

    ऐसी ही कुछ स्थिति आने वाली बारिश में मनपा के पैनल नंबर 12, 11 और पैनल नंबर 10 में रहने वाले गरीब झुग्गी झोपड़ी वाले है उनको देखने मिलेगी, क्योंकि मनपा पैनल नंबर 11 के सुखदेव कम्पाउंड उल्हासनगर कैम्प 3 में दर्जनों डंपर डेब्रिज़ लाकर डाली जा रही है, ताकि नदी पात्र में खाली पड़ी जमीन ऊपर उठा सके व घर, दुकानें या गोदाम बनाकर करोड़ों के बारे न्यारे कर सके।