पुल की रेलिंग तोड़कर खाड़ी में गिरा कंटेनर

Loading

भिवंडी. मुंबई-नासिक हाइवे मार्ग स्थित खारेगांव नाका के पास ब्रिज को तोड़ते हुए सुबह लगभग 6:30 बजे एक आयशर कंपनी का कंटेनर खाड़ी के अंदर जा गिरा. उक्त घटना को देख रहे मछुआरों नें कशेली के पास से कंटेनर चालक को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. नारपोली पुलिस द्वारा कंटेनर चालक को स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से प्राथमिक उपचार के लिए राबोडी स्थित परम हास्पिटल में भर्ती कराया है.

मिली सूचना के अनुसार, मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित खारेगांव टोल नाका स्थित खाड़ी ब्रिज के पास पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ सुबह लगभग 6:30 बजे के करीब एक कंटेनर पानी में गिर गया. मार्ग से गुजर रहे राहगीर उक्त घटना देखकर सन्न रह गए. 

कंटेनर चालक को सुरक्षित पानी से निकाला 

घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. खाड़ी के गहरे पानी में गिरने से कंटेनर चालक पानी के प्रवाह में बह गया जिसे ढूंढने में काफी मशक्कत झेलनी पड़ी.कंटेनर चालक यूपी प्रतापगढ़ निवासी रमेश पंडित यादव को कशेली ब्रिज के पास से क्षेत्रीय निवासियों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया है.पानी में गिरे हुए कंटेनर को आपत्तिव्यवस्थापन टीम द्वारा रस्सी से बांध कर बाहर निकाला गया है.