मुंब्रा के मुख्य मार्ग पर आधे-अधूरे गड्ढों को भरकर ठेकेदार हुए नदारद

  • वाहन चालक और जनता परेशान

Loading

मुंब्रा. नवरात्रोत्सव के समय भी बदहाल रास्ते को दुरुस्त नहीं किया जा सका है. जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है. जबकि सड़क पर हुए गड्ढों के चलते वाहन चालकों और आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए मनपा कमिश्नर डॉ बिपिन शर्मा द्वारा दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था. लेकिन मुंब्रा-कौसा परिसर में केवल खाना पूर्ति की गई है. मुख्य मार्ग पर अनेक जगह पड़े हुए गड्ढों को देखने से ही इसका पता चल रहा है.

खाना पूर्ति की गई

मुंब्रा स्टेशन के सामने स्थित उड़ान पुल पर कुछ गड्ढों को भरकर खाना पूर्ति की गई है.इसी तरह से सोनाजी नगर के सामने मित्तल मैदान स्थित  हाकर्स मार्केट के सामने, शरीफा रोड, तनवर नगर, कौसा कब्रिस्तान के पास, कौसा पेट्रोल पंप के समीप  रसीद कम्पाउंड प्रवेश द्वार के सामने ,दत्तुवाड़ी, व रेतीबन्दर पुल के नीचे आदि ठिकानों पर गड्ढे पड़े हुए हैं. जिसको लेकर रिक्शा चालकों का कहना है कि इन गड्ढों के चलते रिक्शा के रखरखाव का खर्च बढ़ गया है,और जरा सी असावधानी होने पर वाहनों में टक्कर होने की समस्या बढ़ गई है.जिसको लेकर  जनप्रतिधि और मनपा अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.