129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

7 की हुई मौत

कल्याण. कल्याण डोंबिवली में कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को एक दिन में साढ़े 4 सौ का आंकड़ा पार करते हुए अब तक के सबसे अधिक 462 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है और एक दिन में 7 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है, जिसके बाद अबतक मिले  कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े 6 हजार का आंकड़ा पार करते हुए कुल संख्या  6575 तक पहुंच गई है. कुल मृतकों की संख्या 120 हो गई है, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए विधायकों के साथ ही कई लोक प्रतिनिधियों ने मनपा क्षेत्र में सख्ती से  पूर्ण लॉक डाऊन लागू करने की मनपा शासन प्रशासन के साथ ही जिला के पालकमंत्री से भी मांग की है. 

कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कुल मिले 6575 मरीजों में से 2389 मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए है और डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए हैं. 4066 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. पिछले करीब 10 दिनों से कडोमपा क्षेत्र में 3 सौ, 4 सौ से अधिक कोरोना मरीज सामने आने से कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का भय व्याप्त हो गया है और कल्याण पूर्व के विधानसभा से विधायक गणपत गायकवाड़, कल्याण ग्रामीण विधानसभा के विधायक राजू पाटिल, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार के साथ ही अन्य कई लोक प्रतिनिधियोन ने कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में फिर से सख्त लॉक डाऊन लगाने की आवाज उठाई है और इस बारे में मनपा, महापौर, आयुक्त के साथ ही जिला के पालक मंत्री से बैठक में भी मांग की है कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में लॉक डाऊन लगा कर अतिआवश्यक सेवा, अस्पताल, मेडिकल, दूध आदि को छोड़ कर बांकी पर  पूर्ण रूप से बंदी की जाये और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये तभी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाया जा सकता है.