129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

6073 लोग ठीक होकर हो चुके है डिस्चार्ज

5292 मरीजों का  हो रहा है उपचार 

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है शुक्रवार को तो कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और एक दिन में सबसे अधिक 606 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं और 24 घंटो के अंदर अब तक के सबसे अधिक 8 लोगों की मौत हो गई हैं, जिससे कल्याण डोंबिवली में हाहाकार मच गया है, शुक्रवार को 606 नये मरीज सामने आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 11 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 11537 तक पहुंच गई है और शुक्रवार को 8 लोगों की मौत के बाद अब तक कुल मृतकों की संख्या 172 हो गई है.

एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के मामले में ठाणे जिला में कल्याण डोंबिवली मनपा पिछले 10 दिनों से अधिक समय से पहले स्थान पर बनी हुई है. कडोमपा क्षेत्र में अब तक मिले 11537 कोरोना मरीजों में से 6073 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए है और 172 लोगों की मौत हो चुकी है बाकी 5292 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. इस समय ठाणे जिला में कल्याण डोंबिवली कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और नागरिकों में हाहाकार मचा हुआ है.