corona

  • बुधवार को जिले में मिले 450 नए मरीज, 11 की हुई मौत

Loading

ठाणे. पिछले एक सप्ताह के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) में फिर वृद्धि देखी गई है। बुधवार को ठाणे जिले में 450 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में 11 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 37 हजार 329 और मृतकों का आंकड़ा 5842 तक पहुंच गया है। 

बुधवार को ठाणे जिले के कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सीमा में सर्वाधिक 123 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जबकि दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका है जहां पर बुधवार को 106 नए कोरोना के केस दर्ज किये गए हैं। यहां पर तीन लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा 1278 और संक्रमितों की संख्या 53723 तक पहुंच गई है। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में 123 नए मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 56039 और मृतकों का आंकड़ा 1084 हो गया है।

इसी तरह नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 100 नए मरीज पाए गए हैं और तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49867 और मृतकों की संख्या 1021 तक पहुंच गई है। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में सिर्फ 5 मरीज नए मिले और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 6373 और मृतकों की संख्या 349 हो गई है।

उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 20 नए मरीज मिले है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 11197 और मृतकों की संख्या 357 तक पहुंच गई है। जिले के अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 08 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8111 और मृतकों की संख्या 295 हो गई है। बदलापुर में 30 नए मरीज मिले हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 8545 और मृतकों की संख्या 110 पर स्थिर है। 

जिले के ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुरबाड, शहापुर, भिवंडी और कल्याण ग्रामीण क्षेत्र कुल 28 नए मरीज बुधवार को मिले हैं। जबकि दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 529 और मृतकों का आंकड़ा 574 तक पहुंच गया है।