corona

  • 24 घंटे में 853 नए मरीज, 16 की मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले तीन दिनों में जहां कोरोना के संक्रमण पर कुछ हद तक लगाम लगती दिखाई दे रही थी, वहीं बुधवार को अचानक इसमें उछाल नजर आया और जिले में 24 घंटे के भीतर 853 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिससे जिला प्रशासन की एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. 15 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस तरह जिले में अब कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 09 हजार 138 और मृतकों की संख्या 5 हजार 276 हो गई है. 

ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में अधिक टेस्ट होने के कारण यहां पर संक्रमित मरीज भी अधिक मिल रहे हैं. इसके बाद नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में तीसरे स्थान पर सबसे अधिक मरीज पाए जा रहे हैं और दूसरे क्रमांक पर केडीएमसी है. 

इसी प्रकार ठाणे महानगर पालिका की सीमा में भी मरीजों में वृद्धि देखी गई है. यहां पर बुधवार को 219 नए मरीज पाए गए हैं और 4 मरीजों की इलाज के दौरान 24 घंटे के भीतर मौत दर्ज की गई है. इस तरह यहां पर कुल बाधित मरीजों की संख्या 45 हजार 949 और मृतकों की संख्या 1141 पर जा पहुंची है. 

केडीएमसी क्षेत्र में कुल मृतकों आंकड़ा पहुंचा 1000 तक

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को 197 नए मरीज मिले है और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां  पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 हजार 618 हो गई है. जबकि मृतकों का आंकड़ा एक हजार तक पहुंच गया है. 

इसी प्रकार नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में बुधवार को 181 नए कोरोना के केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. यहां पर इस बीमारी से अब तक 44 हजार 050 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो 888 लोगों की मौत हो चुकी है. मीरा भाईंदर मनपा क्षेत्र में 66 नए मरीज पाए गए हैं और 4 मरीजों की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 22 हजार 321 और मृतकों की संख्या 705 हो चुकी है. 

भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर सबसे कम 13 नए मरीज पाए गए हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल मरीजों की संख्या 5 हजार 860 और मृतकों की संख्या 333 तक पहुंच चुकी है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 23 नए मरीज के साथ ही बुधवार को एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 10 हजार 164 और मृतकों की संख्या 335 तक पहुंच गई है. 

जिले के दो नगर पालिका क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मरीज की मौत 

हालांकि अब तक जिले के दो नगर पालिका क्षेत्र में भी मरीजों के मौत का सिलसिला जारी था, लेकिन बुधवार एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. बहरहाल, अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 33 नए मरीज पाए गए हैं और यहां पर कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हजार 234 तक पहुंच गई है और कुल मृतकों का आंकड़ा 262 हो गया है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर 48 नए मरीज के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार 295 हो गया है और मृतकों की संख्या पिछले तीन दिनों स्थित है. यहां पर इस बीमारी से अब तक 97 लोगों की जान जा चुकी है.   

ठाणे ग्रामीण परिसर में बुधवार को 73 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना बीमारी से संक्रमितों की संख्या 16 हजार 647 और मृतकों का आंकड़ा 516 हो गया है.