Found positive in Mangrulpeer

Loading

24 घंटे में एक बार फिर 33 कोरोना संक्रमितों की मौत 

1325 नए कोरोना मरीज  

कुल मरीजों का आकड़ा पहुंचा 34 हजार के पार   

ठाणे. ठाणे जिले के मुख्यतः ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई और मीरा-भाईन्दर महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इन मनपा क्षेत्रों में मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को एक दिन में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया है, जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ता ही जा रहा है. अब जिले में फिर से कुछ जगहों को चिन्हित कर लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिसमें मुख्य रूप से ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भाईंदर मनपा का समावेश है, जहाँ पर पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा रहा है. जबकि नवी मुंबई में कुछ हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में पाबंदी लागू की गई है. 

बहरहाल मंगलवार को 24 घंटे में 33 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जबकि 325 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हजार के पार पहुँचते हुए कुल आंकड़ा 34694  तक जा पहुंचा है. मृतकों की कुल संख्या 1100 के करीब पहुंचते हुए कुल संख्या 1097 हो गई है.  

ठाणे मनपा में सर्वाधिक 15 मरीजों की मौत

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर पिछले तीन दिनों की तरह सोमवार को तिहरा शतक पार हो रहा था, लेकिन मंगलवार को थोड़ी राहत नजर आई थी, लेकिन बुधवार को फिर आकड़ा 300 के पार पहुंच गया और करीब 366 नए मरीज मिले हैं. 14 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. शहर में कुल मरीजों की संख्या 9138 हुई है और मृतकों का आकड़ा 340 हुआ है. 

साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर सर्वाधिक 350 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 6925 हो गई है. 3 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 123 हो गया है.   

नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 218 नए कोरोना मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6823 के करीब पहुंच गई है. जबकि 6 लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 217 हो गई है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 82 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2023 हो गई हैं. जबकि यहाँ पर 24 घंटे के भीतर तीन मरीज की मौत के मामला सामने आए है. साथ पर कुल आकड़ा 112 तक पहुँच गया है. 

 इसी प्रकार मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 112 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 3438 हो गया है. यहाँ पर कुल मृतकों का आकड़ा 145 हो गया है.  उल्हानगर मनपा में 68 नए मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 1982 हो गई हैं. साथ ही अब तक कुल 46 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.  

इसी तरह अंबरनाथ में 45 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 1868 तक पहुंच गया है. यहाँ पर बुधवार को छह मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 51 हो गया है. इसी प्रकार बदलापूर नगर परिषद में 33 मरीज के साथ कुल संख्या 807 हो गई है. मृतकों की संख्या 15 है. जबकि ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 51 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 1645 हो गई है. जबकि एक मरीज की मौत बुधवार को दर्ज की गई है और मृतकों की कुल संख्या 48 हो गई है.