corona

Loading

  • जिले में शनिवार को मिले दो हजार 79 नए मरीज 26 लोगों की मौत 

ठाणे. ठाणे जिले में पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह में दोगुना मरीज मिल रहे है. चाहे मनपा क्षेत्र हो या फिर नगर पालिका अथवा ग्रामीण क्षेत्र सभी जगहों पर कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ता ही नजर आ रहा है. ऐसे में शनिवार को तो नए संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 2000 पार कर गया और पिछले 24 घंटे में दो हजार 79 नए कोरोना के केस सामने आये है. साथ ही 26 लोगों की मौत दर्ज की है.

इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 44 हजार 172 और मृतकों का आंकड़ा तीन हजार 893 तक पहुंच गया है. जो जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. 

KDMC में मिले 578 नए मरीज

  पिछले 15 दिनों से जिले के कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना के मरीज मिल रहे है. शनिवार को भी यहां पर 578 नए मरीज सामने आए है, जबकि 6 लोगों की मौत दर्ज की गई. इस तरह यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 34 हजार 686 और मृतकों की संख्या 721 के ऊपर जा पहुंची है. 

  •    इसी तरह ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी शनिवार को 388 नए केस पाए गए है और 4 लोगों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 29 हजार 851 और मृतकों की संख्या 889 तक पहुंच चुकी है. 
  • नवी मुंबई महानगर पालिका की सीमा में पिछले एक दिन में 381 मरीजों के साथ 6 मरीजों की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार 295 और मृतकों की संख्या 656 तक पहुंच गई है. 
  • मीरा-भायंदर महानगर पालिका में शनिवार को 247 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार 36 और 4 नए मृत केस के साथ कुल मृतकों की संख्या 468 हो चुकी है. 
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 40 नए संक्रमित केस सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 474 जो गई है. 
  • इसी प्रकार उल्हासनगर मनपा में 39 नए मरीज के साथ 3 लोगों की मौत दर्ज की गई. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 207 और मृत मरीजों की संख्या 249 हो चुकी है. 
  • जिले के महानगर पालिका क्षेत्र के साथ-साथ नगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना के मरीज बढ़ रहे है. शनिवार को अंबरनाथ में 50 नए मरीज पाए गए और एक मरीज की मौत दर्ज की गई. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 446 और मृतकों की संख्या 204 हो चुकी है. 
  • बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक 92 नए केस कोरोना के पिछले 24 घंटे में सामने आये है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हजार 920 तक पहुंच चुकी है. 
  • जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. शनिवार को यहां पर 264 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 257 और मृतकों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है.