corona

  • 423 नए कोरोना के केस

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में अब दिन-ब-दिन कोरोना (Corona ) का संक्रमण (infection) कम हो रहा है. अब दैनिक आंकड़ा 500 के नीचे दर्ज किया जा रहा है, जो जिले के लोगों के लिए राहत की बात है. जिले में शनिवार को सिर्फ 423 नए कोरोना के केस (New corona cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 5871 हो गई है तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 38 हजार 528 तक पहुंच गई है.  

ठाणे जिले में ठाणे महानगर पालिका की सीमा में शनिवार को 117 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक दिन 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई. यहां पर अब तक इस महामारी से 1286 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 54046 हो गई है. 

केडीएमसी में मिले 112 नए कोरोना के मरीज  

कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को 112 नए मरीज मिले है तो एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 56355 के साथ कुल मृतकों की संख्या 1088 हो गई है. 

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 78 नए मरीज मिले है और 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50121 और मृतकों का आंकड़ा 1027 तक पहुंच गया है.  
  • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 45 नए मरीज मिले है और एक दिन में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 25047 और मृत मरीजों की संख्या 777 तक पहुंच चुकी है. 
  •  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है. यहां पर शनिवार को 5 नए संक्रमित मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 6397 और मृतकों की संख्या 351 हो चुकी है. साथ ही उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 11 मरीज के साथ एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 11223 और मृतकों का आंकड़ा 357 तक पहुंच गया है. 
  • अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 4 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8137 और एक नए कोरोना पॉजिटिव की मौत के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 296 तक पहुंच गई है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को यहां 34 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 8619 और मृतकों का आंकड़ा 113 तक पहुंच गया है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 17 नए मरीज मिले है और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार 583 और इस वैश्विक महामारी से 576 लोगों की अब तक जान जा चुकी है.