129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना  का कहर लगातार जारी है. लगातार सैकड़ों की तादात में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को मिले 498 नये कोरोना मरीजों के साथ ही 14 हजार का आंकड़ा पार करते हुए यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 14074 हो गई है. बुधवार को 9 लोगों की मौत के बाद अब तक कुल 216 लोगों की जांन जा चुकी है, जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौफ़ और बढ़ गया है.

कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अब तक मिले 14074  मरीजों में से 7563 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 6295  मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. चिंता की बुधवार को फिर 498 नये मरीज और 9 लोगों की मौत से नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है. बुधवार को मिले नये मरीजों में क्षेत्र के अनुसार कल्याण पूर्व परिसर में 124 मरीज, कल्याण पश्चिम परिसर में 143 मरीज, डोंबिवली पूर्व परिसर में 127 मरीज, डोंबिवली पश्चिम परिसर में 74 मरीज, मांडा टिटवाला परिसर में 12 मरीज, मोहना परिसर में 15 मरीज और पिसवली परिसर में 3  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं.

कल्याण डोंबिवली मनपा द्वारा बेड, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है, लेकिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह नाकाफी ही साबित हो रही  है.  जुलाई के वीते 15 दिनों में कुल 7499 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं और 93 लोगों की 15 दिनों में मौत हो चुकी है. इससे ही कल्याण डोंबिवली में कोरोना के कहर का अंदाजा लगाया जा सकता है.