कोंकण में 10 लाख 63 हजार परिवारों की कोरोना जांच

Loading

मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान में सफलता

नवी मुंबई.  कोरोना को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदार अभियान रंग लाने लगा है. कोंकण विभाग में इस अभियान के तहत अबतक 10 लाख 63,163 परिवारों की कोविड जांच की गयी है.जाहिर है इससे कोरोना को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी. शुक्रवार को आय़ोजित एक वेबीनार के दौरान यह जानकारी कोंकण आयुक्त एबी मिसाल ने साझा की. वे एक वेबीनार के जरिए मुख्यमंत्री को कोंकण परिक्षेत्र में हासिल सफलता की जानकारी दे रहे थे. इस पर सीएम ने कोंकण विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि अभियान कोरोना का समूल नाश करने में मददगार बनेगा. सीएम ने अधिकारियों को ग्रामपंचायत स्तर पर जनसहभागिता बढ़ाने पर जोर देने को कहा.साथ ही प्रचार प्रसार पर भी ज्यादा जोर देने का सुझाव दिया. इस दौरान नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार सिंह, कोंकण विभागीय पुलिस महानीरिक्षक निकित कौशिक खास तौर पर मौजूद थे.

2.83 करोड़ लोगों की जांच, 4517 पॉजिटिव

कोंकण आयुक्त के अनुसार अब तक परिक्षेत्र के जिलों में कुल 2.83 करोड़ लोगों की कोविड जांच की गयी. इनमें से 37,733 लोग संशयित थे जिनमें से 4517 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल 25 फीसदी सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है. स्वयंसेवक स्थानीय मनपा प्रशासन के सहयोग से घर घर जाकर कोविड जांच, आक्सिजन लेवल जांच और मार्गदर्शन कर रहे हैं. 1 करोड़ 92 लाख 72,065 की आबादी वाले कोंकण विभाग में कुल 48 लाख 66372 परिवार हैं.

इनके लिए 7425 जांच पथक की जरूरत है. फिलहाल 6721 पथक तैयार हो गए हैं जो प्रतिदिन 17,594 परिवारों को भेंट दे चुके हैं.सर्वे में 1403 बुखार के मरीज मिले हैं  वहीं 38,658 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं. यहां जांच के लिए कुल 6780 आक्सीमीटर और 6666 थर्मल मीटर की जरूरत है. इसके साथ ही स्वयंसेवकों की भारी जरूरत है जिसके लिए प्रशासन ने आव्हान किया है.