129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर थम नहीं रह है. शनिवार को भी पांचवां शतक पार करते हुए 555 नये कोरोना मरीज सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद जहां कुल मरीजों की संख्या साढ़े 8 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 8604 तक पहुंच गई है, वहीं अबतक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. कल्याण डोंबिवली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 3346 लोग उपचार के बाद ठीक हो गये हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है. जबकि 5123 मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है और कोरोना  से लड़ते हुए 135 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

केवल एक दिन के आंकड़ों की बात करें तो कल्याण पश्चिम में 137, कल्याण पूर्व में 152, डोंबिवली पूर्व में 124, डोंबिवली पश्चिम में 85 मरीजों के अलावा मांडा-टिटवाला में 20 और मोहने क्षेत्र में 33 और पिसवली में 07 मरीज पाए गए हैं. बता दें कि कल्याण में आज का सबसे सर्वाधिक आंकड़ा है जो चिंता का विषय बना हुआ है. कल्याण-डोंबिवली में मरीजों की कुल संख्या 8604 हो गई है जिसमें 3346 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.