India Corona Updates
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में कोरोना (Corona) का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन मृतकों के आंकड़ा कम होता नजर नहीं आ रहा हैं। बहरहाल, जिले में एक दिन में 394 नए मरीज (New Patients) मिले है, वहीं 36 मरीजों की मौत (Death) हो गई। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 522477 तक जा पहुंची है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 9549 हो गई है।  

    ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 131180 हो गई है, जबकि दो नए मृत मरीजों के साथ यहां पर अब तक कुल 1924 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    केडीएमसी में मिले102 नए मरीज

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका की सीमा में 102 मरीज मिले है, वहीं सर्वाधिक 18 मरीज की मौत इस बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने का मामला सामने आया है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 134177 और मृतकों के आंकड़ा 2174 तक पहुंच चुका हैं। साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही हैं। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 47 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 98665 के करीब पहुंच गई है, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। यहां पर कुल मृतकों की संख्या 1643 हो गई है। 
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में करीब 58 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 49541 हो गया है। यहां पर 2 मृतक की मौत दर्ज की गई है। यहाँ पर कुल मृतकों का आंकड़ा 1296 हो गया है।  
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में 11 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल संख्या 10521 हो गई हैं, जबकि एक की मौत के साथ यहाँ मृतकों का कुल आंकड़ा 446 हो गया है।
    • उल्हानगर मनपा में 7 मरीज मिले है और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 20628 हो गई हैं। जबकि यहाँ पर एक मरीज की मौत के साथ अब तक कुल 479 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।    
    • बदलापुर नगर परिषद में 9 मरीज के साथ कुल संख्या 20743 और कुल मृतकों की संख्या 254 हो गई है। अंबरनाथ में 16 नए मरीज कोरोना के मिले है और यहां का कुल आंकड़ा 19438 तक पहुंच गया है। यहां पर कुल मृतकों का आंकड़ा 411 हो गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण अब घट रहा है। यहां पर 49 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 37584 हो गई है, जबकि 8 नए लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 922 हो गई है।