Corona
File Photo

    Loading

    ठाणे. ठाणे जिले (Thane District) में अब दिन-ब-दिन कोरोना (Corona) का संक्रमण कम हो रहा है। अब दैनिक आंकड़ा 1000 के नीचे दर्ज किया जा रहा है। जो जिला वासियों के लिए राहत की बात है, लेकिन मृतकों की संख्या कम नहीं हो रही है जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। जिले में शनिवार को सिर्फ 695 नए केस (New Cases) सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 52 लोगों की मौत (Death) दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब इस वैश्विक महामारी से कुल मृतकों की संख्या 9163 हो गई है तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 515091 तक पहुंच गई है।  

     ठाणे जिले में ठाणे महानगरपालिका की सीमा में शनिवार को 133 नए संक्रमित मरीज मिले है और एक दिन 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई। यहां पर अब तक इस महामारी से 1890 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल संक्रमितों की संख्या 128724 हो गई है। 

    केडीएमसी में मिले 193 नए मरीज, 23 की मौत  

    कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में जहां शनिवार को 193 नए मरीज मिले है तो सर्वाधिक 23 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों मरीजों का आंकड़ा 132760 के साथ कुल मृतकों की संख्या 1965 हो गई है। 

    • नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 101 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 97896 और मृतकों का आंकड़ा 1593 तक पहुंच गया है।  
    • मीरा-भायंदर मनपा क्षेत्र में 66 नए मरीज मिले है और एक दिन में तीन मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 48823 और मृत मरीजों की संख्या 1269 तक पहुंच चुकी है। 
    • भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में सबसे कम मरीज मिले है। यहां पर शनिवार को 8 नए मरीज मिले है और कुल संक्रमितों की संख्या 10445 और मृतकों की संख्या 438 हो चुकी है। 
    • उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में 38 मरीज के साथ एक भी मरीज की मौत दर्ज की गई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 20335 और मृतकों का आंकड़ा 471 तक पहुंच गया है। 
    • अंबरनाथ नगरपालिका क्षेत्र में 26 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 19251 और दो नए कोरोना पॉजिटिव की मौत के साथ कुल मृत मरीजों की संख्या 407 तक पहुंच गई है। 
    • बदलापुर नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार को यहां 22 नए मरीज पाए गए है और कुल संक्रमितों की संख्या 20533 और मृतकों का आंकड़ा 254 तक पहुंच गया है। 
    • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को 108 नए मरीज मिले है और 9 मरीज की मौत दर्ज की गई है। इस प्रकार यहां पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 324 और इस वैश्विक महामारी से 876 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।