corona

  • सोमवार को जिले मिले 634 कोरोना मरीज, 10 की मौत

Loading

ठाणे. ठाणे जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा है, लेकिन राहत की बात यह है कि मृत्यु दर में कमी आई है. कोरोना के बढ़ने से जरूर जिलावासियों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले 5 दिनों से इस वैश्विक बीमारी का फैलाव अधिक गति से होता नजर आ रहा है. सोमवार को जिला में 634 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 10 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 24 हजार 161 और मृत मरीजों की संख्या 5 हजार 609 तक पहुंच चुकी है. 

जिले में इस बीमारी से अब तक ठीक होने वालों की संख्या दो लाख 12 हजार 065 है और 6548 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जिले और मनपा के विभिन्न कोरोना अस्पतालों में चल रहा है. ठाणे जिले के नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक 174 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 3 मरीजों की एक दिन में मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर अब तक कोरोना से 47 हजार 249 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 961 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

ठाणे मनपा में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 50 हजार के पार 

साथ ही दूसरे क्रमांक पर ठाणे महानगर पालिका है. जहां पर 153 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं और दो मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1217 और संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पास पहुंच चुकी है और अब तक 50070 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.  

जबकि तीसरे क्रमांक पर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र है. जहां पर सोमवार को 110 नए मरीज पाए गए और दो मरीज की मौत दर्ज की है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 52 हजार 795 और मृतकों की संख्या 1044 हो गई है. मीरा-भाईंदर महानगर पालिका की सीमा में सोमवार को 63 मरीज मिले हैं और एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है. यहां पर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 हजार 762 और मृतकों की संख्या 752 तक पहुंच चुकी है. 

भिवंडी में मिले सिर्फ 6 मरीज

इसी प्रकार भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को 24 घंटे में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है, इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 340 और संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 190 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह, उल्हास नगर मनपा की सीमा में 23 नए मरीज और एक की मौत के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 652 और मृतकों की संख्या 352 तक पहुंच चुकी है. 

अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 15 नए मरीज पाए गए हैं और यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 746 तक पहुंच चुकी है. बदलापुर नगरपालिका की सीमा में 16 नए कोरोना संक्रमितों के साथ कुल संख्या 7 हजार 834 तक पहुंच चुकी है. ठाणे ग्रामीण परिसर के अंतर्गत सोमवार को 24 घंटे में 74 नए मरीज मिले हैं और एक मरीज की मौत दर्ज की गई है. यहाँ पर कुल कोरोना बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार 863 और मृत मरीजों की संख्या 560 तक पहुंच चुकी है.