Israel begins Corona vaccination of children, vaccines are being given to the age group of 5-11 years
Representative Image

    Loading

    ठाणे. जिले में 11 लाख 408 वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) को कोरोना की टीका (Vaccination) दिया जायेगा। पुलिस, स्वास्थ्य और प्रशासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों जैसे फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब 1 मार्च से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका देने की तैयारी शुरू की गई है। 

    केंद्र सरकार (Central Government) की तकनीकी समिति ने राज्य में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के टीके को मान्यता दी है। ठाणे जिले में जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की देखरेख में कोविशिल्ड की डोज पुलिस, स्वास्थ्य और प्रशासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से दी जा रही है। इन सब के तीसरे चरण के टीकाकरण के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानता दी गई है। ऐसे में जिले के 6 मनपा, दो नगर परिषद तथा जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत 44 केंद्रों के मार्फत 11 लाख 408 वरिष्ठ नागरिकों को टीका दिया जायेगा। 

    वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पर जाकर करना होगा रजिस्ट्रेशन 

    जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष रेंघे के अनुसार, सभी वरिष्ठ नागरिकों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हुआ है। राजस्व विभाग से मिलने वाली जानकारी के आधार पर वरिष्ठ नागरिकों की संख्या को तय की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों को टीकाकरण केंद्र पर खुद जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद राज्य प्रशासन के दिशा-निर्देश के अनुसार कुछ अंतराल के बाद टीका लगेगा।