covid-19: Indore: Number of people in marriage-funeral process limited due to increase in number of infected

Loading

ठाणे. ठाणे महानगर पालिका की वृक्ष प्राधिकरण सदस्य व शिवसेना की पूर्व नगरसेविका की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. पूर्व नगरसेविका का इलाज निजी अस्पताल में शुरू है और उसके घर के सदस्यों तथा करीबियों को क्वारंटीन किया गया है.  पूर्व नगरसेविका शिवसेना पार्टी की है और ठाणे शहर में रहती है. वर्तमान समय में मनपा के वृक्ष प्राधिकरण की सदस्य है.

आपको बतादें कि पिछले सप्ताह कलवा परिसर के राकां के एक वरिष्ठ नगरसेवक तथा कोपरी के भाजपा नगरसेवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. सभी की हालत स्थिर बतायी गयी है. इससे पहले ठाणे शहर में पूर्व सांसद व राकां के ठाणे इकाई के अध्यक्ष और उनकी पत्नी, एक नगरसेविका उसके विधान परिषद सदस्य पति, राज्य के केबिनेट मंत्री तथा उनकी पत्नी व एक पूर्व नगरसेवक कोरोना संक्रमित हुए थे. ये सभी कोरोना को मात देकर घर पर हैं और स्वस्थय हैं. वहीं अब शिवसेना की पूर्व नगरसेविका  के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जन प्रतिनिधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.