ओडिशा में संक्रमण के 63 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,723

Loading

मनपा और लैब चालकों के बीच हुआ समझौता

ठाणे. ठाणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार पहुंच गई हैं. लेकिन वहीं आम नागरिकों को कोरोना का टेस्ट के लिए 4500 हजार रुपए चुकाने पड़ते थे. जिसे कम कर 2000 रुपए करने के लिए मनपा ने ठाणे के निजी लैब चालकों पर दबाव डाल रही थी. जिसे लेकर लैब चालकों ने नाराजगी जताते हुए गुरुवार को एकदिवसीय आंदोलन करते हुए अपना लैब बन्द कर रखा था. वहीं दूसरी तरफ मनपा प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ठाणे के लैब संचालकों को स्वैब टेस्ट नहीं करने का आदेश दिया था. जिसके बाद गुरुवार को ठाणे के लैब चालकों ने सुबह 11 से शाम 5 बजे तक निजी लैब बन्द कर रखा था. 

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशनुख ने बताया कि प्रशासन ने बीच का रास्ता अपनाते हुए गुरुवार की शाम आयुक्त विजय सिंघल के साथ निजी लैब चालकों की एक बैठक हुई और 3000 रुपए में कोरोना का टेस्ट करने में सहमति हुई. जिसके बाद अब ठाणे करों को कोरोना टेस्ट के निजी लैब में 4500 रुपए के बजाय डेढ़ हजार कम रेट देकर 3000 रुपए में टेस्ट कराने का रास्ता साफ हो गया है.