129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

882 मरीजों में से,26 हुई मौत, अबतक 286 हुए डिस्चार्ज

570 का  अस्पतालों में हो रहा उपचार

कल्याण. कल्याण डोम्बिवली शहर में  कोरोणा का कहर जारी है, बुधबार  को  57 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है और 3 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद मनपा क्षेत्र में  पीड़ितों की कुल संख्या 882 तक जा पहुंची गई है, इनमें अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है और  286 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया है.  570  मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. 

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से जहां प्रशासन मनपा क्षेत्र के नागरिकों में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है, वहीं मनपा प्रशासन की भी सांस फूलती जा रही है और व्यवस्था करने में करने में कठिनाई आती जा रही है. क्वारंटाइन सेंटर फुल होने के चलते मनपा प्रशासन नये क्वारंटाइन सेंटर  खोलने में लग गए हैं.