129 new patients found on Sunday in KDMC

Loading

कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. मरीजों की संख्या कई दिनों से एक एक दिन 3 सौ, 4 सौ के पार मरीजों संख्या सामने आ रही है. सोमवार को भी एक बार फिर कोरोना बम फटा और एक दिन में जहां 435 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 6 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 6 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 6113 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 113 तक पहुंच गई है.

कल्याण डोंबिवली अबतक  2294 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और 3706  लोगों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं. कल्याण डोंबिवली में  बिस्फोट रूप धारण किये हुए हैं, कभी एक दिन में 3 सौ के पार और कभी 4 सौ कर पार  नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है,और 5 से 6 लोगों की रोज मौत हो रही हैं जिससे कल्याण डोंबिवली के नागरिकों में कोरोना का खौप व्याप्त हो गया है. मगर  कुछ नागरिकों द्वारा अब भी इसे गंभीरता से नही लिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है. कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन की तरफ से हर संभव उपाय करने के दावे के बावजूद कोरोना पर काबू नहीं किया जा सका है.