File Photo
File Photo

    Loading

    कल्याण. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (Kalyan-Dombivali Municipal Corporation) क्षेत्र में कोरोना (Corona) का कहर लगातार जारी है। अब तक मिले कुल मरीजों (Patients) की संख्या 98 हजार का आंकड़ा  पार कर चुकी  हैं। मंगलवार को 1188  नए कोरोना  मरीज (New Corona Patient) सामने आए हैं औऱ 4 मरीजों की मौत (Death) हो गई हैं।

    जिसके बाद जहां अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 98749  तक  पहुंच गई हैं, वहीं अब तक 1269 लोगों की कोरोना से जांन जा  चुकी हैं। 81092 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गए है, जबकि 16388 एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा हैं।  पिछले 24  घंटो में  1249 लोग डिस्चार्ज हो गए है।

    मंगलवार को मिले 1188 नए कोरोना मरीजों में कल्याण पूर्व से 216  मरीज, कल्याण पश्चिम से 389 मरीज,  डोंबिवली पूर्व  से 396 मरीज, डोंबिवली प. से 111 मरीज,  मांडा टिटवाला से 58 मरीज, मोहना से19 मरीजों का समावेश हैं। कोरोना की दूसरी लहर आने से कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र के लोगों में भारी भय व्याप्त हो गया हैं। अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी हैं। वही, प्रशासन हर संभव उपाय करने में लगा हुआ है मगर कोरोना पर अंकुश लगाने में सफलता नहीं मिल पा रही हैं।