कोरोना की जंग जीत ड्यूटी पर लौटा जांबाज पुलिस नाईक

Loading

पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने बरसाए फूल

भिवंडी. शांतिनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत कर्तव्य दक्ष जांबाज पुलिस नाईक मार्तंड भेरे कोरोना महामारी को मात देकर पुनः कर्तव्य निभाने अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं. जांबाज कर्मवीर पुलिस नाईक भेरे के पुनः ड्यूटी पर हाजिर होने पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा, पुलिस निरीक्षक सचिन सांडभोर, सहायक पुलिस निरीक्षक शेलके के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ प्रदान किया व तालियां बजाकर खुशी का इजहार करते हुए जोरदार अभिनंदन किया.

लाकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था संभालने सहित गरीब मजदूरों को भोजन सुविधा दिए जाने का अनुकरणीय कार्य पुलिस विभाग द्वारा भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के कुशल नेतृत्व में अंजाम दिया गया है. शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत कई स्लम बस्तियां हैं, जिनमें करीब 5-6 लाख से अधिक गरीब मजदूर रहते हैं. समूचे क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालने में जुटे पुलिस कर्मियों को हमेशा स्लम बस्तियों में आना-जाना पड़ता है, जिससे हमेशा महामारी संक्रमण का खतरा बना रहता है. 

ड्यूटी निभाते कर्मवीर हुए संक्रमित

लाकडाउन के दौरान मजदूरों को खाना वितरण व श्रमिकों को ट्रेन,बस आदि में चढ़ाकर मुलुक भेजने का सराहनीय कार्य करने वाले शांति नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत 9 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जो उपचार हेतु भर्ती हैं. जांबाज पुलिस नाईक मार्तंड भेरे कोरोना जंग जीतकर पुनः ड्यूटी पर लौट आए जिनका जोरदार स्वागत शांतिनगर पुलिस स्टेशन प्रांगड़ में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा सहित तमाम पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया.