Cut the body into 8 pieces, sack it and throw the dam from the scooty into the river

    Loading

    कल्याण. टिटवाला पुलिस स्टेशन (Titwala Police Station) के अंतर्गत कालू नदी (River) में स्कूटी (Scooty) से बंधे बोरे में एक  22 वर्षीय युवक का शव (Dead ‍Body) मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव को  दोपहिया वाहन में रखकर एक बोरे में बांध कालू नदी में फेंक दिया गया था। जैसे ही टिटवाला पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली, टू-व्हीलर स्कूटी को नदी से बाहर निकाला गया। 

     स्कूटी में रखे बोरे को खोलने पर अज्ञात युवक का 8 टुकड़ों में रखा हुआ शव उस बोर से बरामद हुआ है। पुलिस ने उक्त  स्कूटी नंबर MH05 AY 3677 को जब्त कर लिया है।  कल्याण तालुका टिटवाला पुलिस ने शव को  अपने कब्जे में ले लिया है, पुलिस के अनुसार नदी में मिला अज्ञात युवक का शव 3 से 4 दिन पुराना बताया गया है। 

    अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज 

    टिटवाला पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और  आगे की जांच- पड़ताल  टिटवाला पुलिस स्टेशन  के वरिष्ठ  पुलिस  निरीक्षक  राजू वंजारी कर रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं।