Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

नवी मुंबई. कोंकण रेलवे ने मुंबई सीएसएमटी से मडगांव के बीच डेली फेस्टिवल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. त्यौहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिहाज से 01112 /1111नंबर की यह  रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच ट्रेन संख्या 01112 मडगांव-मुंबई सीएसएमटी डेली फेस्टिल स्पेशल एक्सप्रेस मडगांव से 16.45 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन 05.50 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 01111 मुंबई सीएसएमटी से 23.05 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन 12.10 बजे मडगांव पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच चलेगी. यह ट्रेनें करमाली, थीविम, पेरनेम,  सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कणकवली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, विलावड़े, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, चिपलुण, खेड, मानगाव, पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी. कोंकण रेलवे ने यात्रियों से 16 कोच वाली इन ट्रेनों की सेवा का लाभ उठाने का आव्हान किया है.