strike

Loading

ठाणे. महाराष्ट्र में कोविड-19 पृथक केन्द्र में तैनात ठाणे नगर निगम के कर्मचारी की मौत के बाद एक श्रमिक संघ ने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। वह व्यक्ति ठाणे के भयंदर पाड़ा में पृथक केन्द्र में तैनात था। 18 मई को वह कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। इसके बाद उसका इलाज चला, लेकिन शनिवार को अपनी सेवानिवृत्ति से कुछ ही घंटे पहले दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।

नगर श्रमिक संघ के प्रमुख रवि राव ने ठाणे नगर निगम के आयुक्त विजय सिंघल को लिखे पत्र में सवाल उठाया कि 55 वर्ष से अधिक आयु के एक व्यक्ति को कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात करने की क्या जरूरत थी। राव ने कहा, ”58 साल की आयु में जब सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें परिवार के साथ वक्त गुजारने के लिये समय मिलना चाहिये था, तब उनकी कोविड-19 के चलते मौत हो गई। उनके परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये और एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिये। टीएमसी को उनकी मौत की परिस्थितियों का पता लगाना चाहिये।”