11 policemen lost their lives in Corona in Navi Mumbai

Loading

24 घंटे में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत 

1561 नए कोरोना मरीज  

कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 32,000 के करीब  

ठाणे. ठाणे जिला कोरोना संक्रमण कम होता नजर नहीं आ रहा है. यहां पर दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, वहीं मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है. सोमवार को जिले में कुल मृतकों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है, जो कि जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. 

बहरहाल रविवार को 24 घंटे में 34 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है. जबकि 1561 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हजार के करीब पहुँचते हुए कुल आंकड़ा 31850 तक जा पहुंचा है. मृतकों की कुल संख्या एक हजार के ऊपर पहुंचते हुए कुल संख्या 1020 हो गई है.  

ठाणे मनपा में सर्वाधिक 15 मरीजों की मौत

ठाणे महानगर पालिका की सीमा में एक बार फिर पिछले तीन दिनों की तरह सोमवार को तिहरा शतक पार करते हुए सबसे अधिक कोरोना के मरीज मिले है. शहर के बड़े कॉम्पलेक्स हो या फिर गगनचुंबी इमारतें अथवा झोपड़ पट्टी बहुल क्षेत्र सभी जगहों पर मरीजो की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. यहाँ पर रविवार को 338 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले है. वहीँ 15 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. जिसमें 10 पुरुष और 5 महिला मरीजों का समावेश है. शहर में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार 506 हुई है और मृतकों का आंकड़ा 311 हुआ है. वर्तमान में रविवार को 164 मरीजों के साथ कुल ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों का आकड़ा 3 हजार 983 है जो की कुल मरीजों की तुलना में 49 फीसदी है. वर्तमान में प्रत्यक्ष में 4231 मरीज शहर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. 

साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही हैं. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं.  जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर सर्वाधिक 435 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 6113 हो गई है. 6 मरीज की मौत के साथ मृतकों के आंकड़ा 113 हो गया है.   

  • नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 227 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 6427 के करीब पहुंच गई है. जबकि दो लोगों की मौत हुई है. यहाँ पर कुल मृतकों की संख्या 207 हो गई है.
  • भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 119 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 1859 हो गई है. जबकि यहाँ पर 24 घंटे के भीतर दो मरीज की मौत के मामला सामने आए हैं. साथ पर कुल आकड़ा 102 तक पहुँच गया है. 
  • मीरा-भाईन्दर मनपा क्षेत्र में करीब 124 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 3175 हो गया है. यहाँ पर सोमवार को तीन नए मृतकों के साथ कुल मृतकों का आकड़ा 142 हो गया है.  
  • उल्हानगर मनपा में 137 मरीज मिले हैं और इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 1766 हो गई हैं. साथ अब तक कुल 42 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.  
  • अंबरनाथ में 88 नए मरीज कोरोना के मिले हैं और यहां का कुल आंकड़ा 1769 तक पहुंच गया है. यहाँ पर कुल मृतकों का आकड़ा 42 हो गया है.
  • बदलापुर नगर परिषद में 21 मरीज के साथ कुल संख्या 742 हो गई है. मृतकों की संख्या 15 हो गई है. 
  • ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. यहाँ पर 72 नए मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 1493 हो गई है. जबकि तीन मरीजों की मौत सोमवार को दर्ज की गई है और मृतकों की कुल संख्या 45 हो गई है.