Players decorating their play ground with the candles and diyas on the eve of Dipawali at K D Singh Babu Stadium in Lucknow on saturday.Express photo by Vishal Srivastav 29.10.2016
Players decorating their play ground with the candles and diyas on the eve of Dipawali at K D Singh Babu Stadium in Lucknow on saturday.Express photo by Vishal Srivastav 29.10.2016

Loading

भिवंडी. भिवंडी शहर में दीपोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस से शुरू हुआ दीपावली पर्व मौके पर शहर के तमाम नागरिकों द्वारा बाजारों में जाकर अपनी सामर्थ्य एवं जरूरत के हिसाब से आभूषण, बर्तन, मिठाईयां एवं बच्चों के लिए कपड़े, पटाखे आदि की खरीदादारी को अंजाम दिया गया. वैश्विक महामारी कोरोना प्रादुर्भाव नियंत्रण होने से लोगों द्वारा प्रसन्नचित्त होकर खरीददारी की गई. पावरलूम उद्योग में भारी मंदी होने के बावजूद शहर स्थित प्रमुख बाजारों मंडई, तीन बत्ती, धामनकर नाका, कामतघर, अंजुर फाटा, पद्मानगर,कामतघर आदि क्षेत्रों में स्थित मिठाइयों कपड़े, बर्तन की दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी जिससे दुकानदारों के चेहरों पर खुशी फैली हुई देखी गई.

गौरतलब हो कि अल्पसंख्यक नगरी भिवंडी में दीपावली पर्व का खासा महत्व है. पावरलूम उद्योग में काम करने वाले पावरलूम मजदूरों को पावरलूम मालिकों द्वारा दीपावली पर्व के दिन मिठाई, बर्तन, कपड़े आदि की सौगात सहित बोनस दिए जाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. पावरलूम मजदूर दशहरा एवं दीपावली पर्व का बड़ी गर्मजोशी से इंतजार करते देखे जाते हैं. शहर में रहने वाले तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग भी हिन्दू भाइयों के संग मिलकर दीपावली त्यौहार बड़ी गर्मजोशी से मनाते हैं. दीपावली की शाम को पावरलूम मालिकों द्वारा कारखानों में लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है. पावरलूम मालिक कारखानों में लक्ष्मी पूजन कर मजदूरों को मिठाई व उपहार देते हैं.

विगत कई वर्षों से पावरलूम उद्योग में छाई मंदी के बावजूद पावरलूम मालिक पुरानी परंपराओं का ख्याल करते हुए मजदूरों को यथासंभव सौगात जरूर देते हैं. सुबह से ही हिंदू बहुल क्षेत्रों कामतघर, पद्मानगर, अशोकनगर, गोपालनगर, मानसरोवर, ओसवाल वाडी, अजय नगर, गोकुल नगर, कोंबडपाड़ा, नजराना कंपाउंड सहित अरिहंत, भादवड़, चाबिंद्रा, कारीवली आदि रहिवासी क्षेत्रों में बच्चों द्वारा पटाखे फोडा जाना शुरू हो गया है. सुबह से ही रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं मित्रों का बधाई देने हेतु शुभचिंतकों का घरों में आना-जाना शुरू हो गया है. तमाम लोग एक दूसरे के गले मिलकर दीपावली की बधाइयां व उपहार देते दिखाई पड़े. भिवंडी में दीपावली पर्व 3 दिन तक लोगों द्वारा मनाया जाता है.उक्त दिनों रिश्तेदारों, दोस्तों, शुभचिंतकों के घर सपरिवार सहित जाकर दीपावली की बधाइयां देते हुए यथासंभव उपहार दिया जाता है. समूचा भिवंडी शहर 3 दिनों तक शाम होते ही देर रात तक पटाखों की गूंज से गुंजायमान रहता है.

शहरवासियों को दी गई बधाइयां

भिवंडी मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटिल, भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटिल, भाजपा विधायक महेश चौगुले, समाजवादी पार्टी विधायक रईस शेख, मनपा आयुक्त डॉ पंकज आशिया एवं पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने दीपावली पर्व की शुभकामनाएं शहरवासियों को दी हैं.