पनवेल में 8 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग

Loading

नवी मुंबई. पनवेल मनपा में विरोधी पक्ष नेता प्रितम म्हात्रे ने बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर 8 दिनों का सम्पूर्ण लाॉकडाउन फिर लॉकडाउन करने की मांग की है. प्रितम म्हात्रे के अनुसार पनवेल मनपा क्षेत्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके पीछे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होना, लॉकडाउन में शिथिलता देना और संक्रमण रोकने के निष्फल प्रयासों को बड़ा कारण है.

प्रीतम म्हात्रे ने कहा कि अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर कम से कम 8 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन करने की जरूरत है. विरोधी पक्ष नेता ने आयुक्त सुधाकर देशमुख एवं पालकमंत्री अदिति तटकरे को निवेदन देकर पनवेल मनपा क्षेत्र को कोरोना से सुरक्षित रखने जरूरी पहल की अपील की है. बता दें कि पनवेल मनपा क्षेत्र में बुधवार को 95 कोरोना केस सामने आए थे.