उलवे नोड में सड़कों के मरम्मत की मांग

Loading

नवी मुंबई. उलवे क्षेत्र में निर्माणाधीन एयरपोर्ट के कारण पुष्पक नगर का विकास हो रहा है. हालांकि इस इलाके में सड़कों की हालत बेहद खराब है. इन सड़कों की मरम्मत के लिए हाल ही में कामगार नेता महेन्द्र घरत ने सिडको अभियंता धायतकर एवं गोडबोले को निवेदन दिया था और परिसर के संपर्क मार्गों के सुधार की मांग की थी.

सिडको ने इस पर सकारात्मक पहल करते हुए मरम्मत का कार्य तेज कर दिया है. पुष्पक नगर नोड 3 में सड़कों की मरम्मत शुरू हो गयी है. बता दें कि उरण और पनवेल तहसील के उलवे नोड में उलवे, तरघर, कोंबड़भुजा, गणेशपुरी और वाघिवली गांवों का यहां के सेक्टर 25 और 26 में पुनर्वसन चल रहा है. सैकड़ों बिल्डिगों का निर्माण चल रहा है, जिससे आंतरिक रास्ते बेहद खराब हो गए हैं.