स्टैंप ड्यूटी में मार्च तक छूट जारी रखने की मांग

Loading

भिवंडी. वैश्विक महामारी कोरोना रोग के प्रसार के कारण नागरिकों के जनजीवन और अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के दौरान प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टैंप ड्यूटी (Stamp Duty) में छूट शामिल है। विधायक रईस शेख ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के हितों को ध्यान में रखकर स्टैम्प ड्यूटी (Stamp Duty) पर दी जा रही 3% की छूट को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाए जाने की मांग की है। विधायक रईस शेख ने राज्य के मुख्यमंत्री व राजस्व विभाग के मंत्री को लिखे गए पत्र में यह मांग की है। 

बता दें कि राज्य शासन की तरफ से 6 प्रतिशत लगने वाली स्टैंप ड्यूटी में 3 प्रतिशत की छूट देकर केवल 3 प्रतिशत स्टैंप ड्यूटी ली जा रही है। जिसका सीधा फायदा नागरिकों को मिल रहा है और निर्माण व्यवसाय क्षेत्र में इसके अच्छे परिणाम दिखाई पड़ रहे हैं। इसका सीधा फायदा भवन निर्माण क्षेत्र के व्यवसाय और उसमें काम करने वाले मजदूरों को हो रहा है।