साकेत एक्सप्रेस करने की मांग

Loading

भिवंडी. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनलॉक घोषित होने के बाद देश के कई प्रमुख रूटों पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है, बावजूद मुम्बई से प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, राम नगरी अयोध्या रेल मार्ग पर यात्रियों की आवागमन हेतु कोई भी ट्रेन बिगत 7 से शुरू नहीं की गई है. मुंबई स्थित कुर्ला टर्मिनस से उक्त रेल मार्ग पर चलने वाली एकमात्र साकेत एक्सप्रेस के बंद होने से लाखों यात्री आवागमन की कठिनाई झेल रहे हैं. उक्त मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेते हुए जनहित सामाजिक संस्था नें केंद्रीय रेल मन्त्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर साकेत एक्सप्रेस अबिलम्ब शुरू किए जाने की मांग की है.

25 मार्च से वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल की वजह से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना प्रसार नियंत्रण हेतु ट्रेनों का परिचालन पूर्णतया बंद कर दिया गया था. मुंबई से मुलुक जाने में भारी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं.