महाराष्ट्र में किसान बिल को लागू करने की मांग

Loading

भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर की मांग

नवी मुंबई. रायगड़ भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार से किसान बिल लागू करने की मांग की है. मंगलवार को पनवेल तहसीलदार को निवेदन देकर बीजेपी विधायक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए किसान विधेयक पेश किया है लेकिन महाराष्ट्र सरकार है कि इस किसान विधेयक को लागू करने को तैयार नहीं है.

उन्होंने कहा कि यह मेहनतकश किसानों के साथ अन्याय है. प्रशांत ठाकुर ने महाराष्ट्र सरकार की भूमिका का निषेध किया.  बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने किसान विधेयक को लागू करने का फैसला रद्द कर दिया है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर, तालुकाध्यक्ष अरूण भगत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नायब तहसीलदार संजय मांडे को निवेदन दिया और किसान विधेयक से स्थगन हटाने की मांग दुहरायी.