दिघा का रेलवे डैम मोगली होगा नवी मुंबई मनपा के हवाले

  • गणेश नाईक की मांग पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दिलाया भरोसा

Loading

नवीमुंबई. बीजेपी विधायक गणेश नाईक ने आज मुंबई में रेलमंत्री पीयूष गोयल  से मुलाकात की. पूर्व सांसद संजीव नाईक, पूर्व विधायक संदीप नाईक और पूर्व मेयर सागर नाईक के साथ रेलमंत्री से मिलने पहुंचे गणेश नाईक ने दिघा के ब्रिटिश कालीन मोगली डैम को नवी मुंबई मनपा को हस्तांतरित करने की मांग की.

बीजेपी विधायक ने दिघा रेलवे स्टेशन और प्रस्तावित बोनकोड़े रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य को भी गति देने के साथ ही कई अन्य मागों का ज्ञापन दिया और मदद की अपील की. इस पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सकारात्मक मदद और पहल का भरोसा दिलाया है.

बता दें कि पूर्व सांसद संजीव नाईक बीते 2004 से ही दिघा और बोनकोड़े रेलवे स्टेशनों के विकास की मांग करते आ रहे हैं. वहीं 2018 में पूर्व विधायक संदीप नाईक ने भी रेलमंत्री से मुलाकात कर दिघा डैम के हस्तांतरण की मांग की थी. फिलहाल रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जो भरोसा दिलाया है उससे दिख रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिघा और एमआईडीसी क्षेत्र के लोगों की पानी किल्लत का अंत हो जाएगा.